कोरोना की वजह से समाज ने बनाया महिला डॉक्टर को मानसिक अवसाद का शिकार, की खुदकुशी

By: Ankur Fri, 11 Sept 2020 4:27:38

कोरोना की वजह से समाज ने बनाया महिला डॉक्टर को मानसिक अवसाद का शिकार, की खुदकुशी

कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा हैं। हांलाकि ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी मानसिक तनाव कई लोगों की जान ले रहा हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जहां अंबेडकर नगर निवासी एक महिला डॉक्टर से समाज ने दूरी बनाई जिसके चलते वह मानसिक अवसाद का शिकार हुई और उन्होनें खुदखुशी कर ली। वह एक माह पूर्व कोरोना की चपेट में आई थीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि महिला डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद स्वस्थ होने पर वह घर आ गई थीं। वह देवरिया जिले के पिपरा दौला कदम स्थित पीएचसी पर बतौर डॉक्टर तैनात थीं।

परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार तक उन्होंने ड्यूटी भी की थी। कोरोना को लेकर लोग उनसे दूरी रखते थे, जिससे वह मानसिक अवसाद से गुजर रही थी। ऐसे में गुरुवार की देर शाम जब डॉक्टर के परिवार के लोग घर से बाहर थे, उन्होंने फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली।

ये भी पढ़े :

# इस वजह से नहीं मिल पाई रिया चक्रवर्ती को जमानत, NCB की 4 दलीलें

# भायखला जेल में ये है रिया चक्रवर्ती का डेली रूटीन

# शिवसेना पर कंगना की मां ने बोला हमला- 'इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या'

# जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत याचिका खारिज

# राष्ट्रीय शिक्षा नीति कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री मोदी का ऑनलाइन संबोधन, कहा - 21वीं सदी की स्किल्स के साथ छात्रों को बढ़ना होगा आगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com